10 October 2014

Aashiyane ki baat



Aashiyane ki baat karate ho,
Dil jalane ki baat karate ho,


Saari duniya ke ranj-o-gam de kar,
Muskurane ki baat karate ho.


Hum ko apni khabar nahin yaaron,
Tum zamane ki baat karate ho,


Zikrr mera suna to chidh ke kaha,
Kis diwane ki baat karate ho.


Hadasaa tha guzar gaya hoga,
Kis ke jaane ki baat karate ho.


05 October 2014

Safar Ho Aasan...

Mumkin Hai Safar Ho Aasan
Kuch Pal Sath Chal Kar Dekho
Kuch Tum Badal Kar Dekho
Kuch Hum Badal Kar Dekhe?

Khud me hum kuch is tarah...



Khud me hum kuch is tarah kho jate hai,
Biti hui yadon ko lekar ro jate hai,
Nind nahi aati raton me par,
Unko khwab me dekhne ke liye so jate hai.?

इस चेहरे पर जीवन भर की कमाई दिखती है

इस चेहरे पर जीवन भर की कमाई दिखती है
पहले दुःख की एक परत फिर एक परत प्रसन्नता की
सहनशीलता की एक और परत एक परत सुन्दरता
कितनी क़िताबें यहाँ इकट्ठा हैं
दुनिया को बेहतर बनाने का इरादा
और ख़ुशी को बचा लेने की ज़िद |
एक हँसी है जो पछतावे जैसी है,
और मायूसी उम्मीद की तरह |

एक सरलता है जो सिर्फ़ झुकना जानती है,
एक घृणा जो कभी प्रेम का विरोध नहीं करती
आईने की तरह है स्त्री का चेहरा
जिसमें पुरूष अपना चेहरा देखता है,
बाल सँवारता है मुँह बिचकाता है
अपने ताकतवर होने की शर्म छिपाता है
इस चेहरे पर जड़ें उगी हुई हैं
पत्तियाँ और लतरें फैली हुई हैं
दो-चार फूल हैं अचानक आई हुई ख़ुशी के
यहाँ कभी-कभी सूरज जैसी एक लपट दिखती है
और फिर एक बड़ी सी खाली जगह |
तुम्हारा प्रेम मेरी देह में गमकता है। रोम-रोम से आता-जाता-सा लगता है।
कभी-कभी तो पीछा करने लगता हूँ कि ठीक-ठीक कहाँ से बरसता है तुम्हारा प्रेम
तुम्हारी आँखों की चमक से या तुम्हारी गर्म-ठंडी रोटी से,
तुम्हारे खिले हुए होंठों से या तुम्हारी खुली उजली बातों से।
तुम्हारे रंगों भरे पारदर्शी प्रेम में जाग रहा हूँ मैं।
तुम्हारी गहरी उदासी से विकल हूँ।