05 October 2014
इस चेहरे पर जीवन भर की कमाई दिखती है
इस चेहरे पर जीवन भर की कमाई दिखती है
पहले दुःख की एक परत फिर एक परत प्रसन्नता की
सहनशीलता की एक और परत एक परत सुन्दरता
पहले दुःख की एक परत फिर एक परत प्रसन्नता की
सहनशीलता की एक और परत एक परत सुन्दरता
कितनी क़िताबें यहाँ इकट्ठा हैं
दुनिया को बेहतर बनाने का इरादा
और ख़ुशी को बचा लेने की ज़िद |
दुनिया को बेहतर बनाने का इरादा
और ख़ुशी को बचा लेने की ज़िद |
एक हँसी है जो पछतावे जैसी है,
और मायूसी उम्मीद की तरह |
और मायूसी उम्मीद की तरह |
एक सरलता है जो सिर्फ़ झुकना जानती है,
एक घृणा जो कभी प्रेम का विरोध नहीं करती
आईने की तरह है स्त्री का चेहरा
जिसमें पुरूष अपना चेहरा देखता है,
बाल सँवारता है मुँह बिचकाता है
अपने ताकतवर होने की शर्म छिपाता है
इस चेहरे पर जड़ें उगी हुई हैं
पत्तियाँ और लतरें फैली हुई हैं
दो-चार फूल हैं अचानक आई हुई ख़ुशी के
यहाँ कभी-कभी सूरज जैसी एक लपट दिखती है
और फिर एक बड़ी सी खाली जगह |
एक घृणा जो कभी प्रेम का विरोध नहीं करती
आईने की तरह है स्त्री का चेहरा
जिसमें पुरूष अपना चेहरा देखता है,
बाल सँवारता है मुँह बिचकाता है
अपने ताकतवर होने की शर्म छिपाता है
इस चेहरे पर जड़ें उगी हुई हैं
पत्तियाँ और लतरें फैली हुई हैं
दो-चार फूल हैं अचानक आई हुई ख़ुशी के
यहाँ कभी-कभी सूरज जैसी एक लपट दिखती है
और फिर एक बड़ी सी खाली जगह |
तुम्हारा प्रेम मेरी देह में गमकता है। रोम-रोम से आता-जाता-सा लगता है।
कभी-कभी तो पीछा करने लगता हूँ कि ठीक-ठीक कहाँ से बरसता है तुम्हारा प्रेम
तुम्हारी आँखों की चमक से या तुम्हारी गर्म-ठंडी रोटी से,
तुम्हारे खिले हुए होंठों से या तुम्हारी खुली उजली बातों से।
तुम्हारे रंगों भरे पारदर्शी प्रेम में जाग रहा हूँ मैं।
तुम्हारी गहरी उदासी से विकल हूँ।
कभी-कभी तो पीछा करने लगता हूँ कि ठीक-ठीक कहाँ से बरसता है तुम्हारा प्रेम
तुम्हारी आँखों की चमक से या तुम्हारी गर्म-ठंडी रोटी से,
तुम्हारे खिले हुए होंठों से या तुम्हारी खुली उजली बातों से।
तुम्हारे रंगों भरे पारदर्शी प्रेम में जाग रहा हूँ मैं।
तुम्हारी गहरी उदासी से विकल हूँ।
प्यार धीरे-धीरे होता है
प्यार धीरे-धीरे होता है या एकाएक, सुबह होता है या शाम
प्यार कब होता है, कहां होता है प्यार, बाजार में होता है कि जंगल में
कि घर में ही हो जाता है प्यार
चिट्ठियों में मोबाइल की बातों में या फेसबुक पर गाढ़ा होता है प्यार?
प्यार होने पर कैसा लगता है अच्छा लगता है या बुरा
हँसी आती है कि रोना? प्यार में क्या मिलता है
और क्या पड़ता है खोना
यह क्या है मर्ज है मरहम है नशा है शौक है रिश्ता है या है कोई जादू-टोना
कहाँ जाऊँ-किससे पूछूँ जबसे उससे मिला हूँ नींद अपनी खोई है
वह मिलकर जाते हुए क्यों ऐसे रोई है
प्यार के बारे में लिए तमाम सवाल
छान रहा हूँ कोना-कोना
प्यार होता है एक बार कि जीवन में करना पड़ता है बारंबार
क्या प्यार एक भारी पत्थर है जिसे जीवन भर ढोना पड़ता है लगातार
क्या प्यार करने से इन्सान का हो जाता है बेड़ा पार
प्यार नहीं करने से जीवन कैसे कटता है
क्या प्यार में दिल एक ही बात बार-बार रटता है
जो प्यार नहीं करता उसका जीवन कैसे कटता है
क्या पक्षी-पतंगे-जानवर सब करते हैं प्यार
भद्र लोग कैसे करते हैं, क्या गंवार भी वैसे करते हैं
आप चुप क्यों हैं क्या आपको भी हो गया है किसी से प्यार
सच्चा प्यार गूंगा होता है या झट से कर देता है इजहार
प्यार कब होता है, कहां होता है प्यार, बाजार में होता है कि जंगल में
कि घर में ही हो जाता है प्यार
चिट्ठियों में मोबाइल की बातों में या फेसबुक पर गाढ़ा होता है प्यार?
प्यार होने पर कैसा लगता है अच्छा लगता है या बुरा
हँसी आती है कि रोना? प्यार में क्या मिलता है
और क्या पड़ता है खोना
यह क्या है मर्ज है मरहम है नशा है शौक है रिश्ता है या है कोई जादू-टोना
कहाँ जाऊँ-किससे पूछूँ जबसे उससे मिला हूँ नींद अपनी खोई है
वह मिलकर जाते हुए क्यों ऐसे रोई है
प्यार के बारे में लिए तमाम सवाल
छान रहा हूँ कोना-कोना
प्यार होता है एक बार कि जीवन में करना पड़ता है बारंबार
क्या प्यार एक भारी पत्थर है जिसे जीवन भर ढोना पड़ता है लगातार
क्या प्यार करने से इन्सान का हो जाता है बेड़ा पार
प्यार नहीं करने से जीवन कैसे कटता है
क्या प्यार में दिल एक ही बात बार-बार रटता है
जो प्यार नहीं करता उसका जीवन कैसे कटता है
क्या पक्षी-पतंगे-जानवर सब करते हैं प्यार
भद्र लोग कैसे करते हैं, क्या गंवार भी वैसे करते हैं
आप चुप क्यों हैं क्या आपको भी हो गया है किसी से प्यार
सच्चा प्यार गूंगा होता है या झट से कर देता है इजहार
जाइए जनाब ऐसे ही बड़बड़ा रहा हूँ
दरअसल मैं कर रहा हूं किसी का इंतजार...
दरअसल मैं कर रहा हूं किसी का इंतजार...
`I feared...`
`I feared...`
I feared being alone,
Until I learned to like myself.
I feared failure,
Until I realized that I only fail when I don't try.
I feared success,
Until I realized That I had to try In order to be happy with myself.
I feared people's opinions,
Until I learned that people would have opinions about me anyway.
I feared rejection,
Until I learned to have faith in myself.
I feared pain,
Until I learned that it's necessary for growth.
I feared the truth,
Until I saw the ugliness in lies.
I feared life
Until I experienced its beauty.
I feared death,
Until I realized that it's not an end, but a beginning.
I feared my destiny,
Until I realized that I had the power to change my life.
I feared hate,
Until I saw that it was nothing more than ignorance.
I feared love,
Until it touched my heart, making the
darkness fade into endless sunny days.
I feared ridicule,
Until I learned how to laugh at myself.
I feared growing old,
Until I realized that I gained wisdom every day.
I feared the future,
Until I realized that Life just kept getting better.
I feared the past,
Until I realized that It could no longer hurt me.
I feared the dark,
Until I saw the beauty of the starlight.
I feared the light,
Until I learned that the truth would give me strength.
I feared change,
Until I saw that even the most beautiful butterfly
Had to undergo a metamorphos is before it could fly.`
A Doctor
A Doctor Entered The Hospital In Hurry After Being Called
In For An Urgent Surgery.
He Answered The Call As Soon As Possible, Changed His
Clothes & Went Directly To The Surgery Block.
He Found The Boy's Father Pacing In The Hall Waiting For
The Doctor.
On Seeing Him, The Dad Yelled:
"Why Did U Take All This Time To Come? Don't U Know
That My Son's Life Is In Danger?? Don't You Have Any Sense of
Responsibility??!!"
The Doctor Smiled & Said: "I Am Sorry, I Wasn't In
The Hospital & I Came As Fast As I Could After Receiving The Call... And
Now, I Wish You'd Calm Down So That I Can Do My Work!!!”
"Calm Down?! What If Your Son Was In This Room Right
Now, Would U Calm Down? If Your Own Son Dies Now What Will U Do??" Said The
Father Angrily!!!
The Doctor Smiled Again & Replied: "I Will Say
What Said In The Holy Book Quran;
"From Dust We Came & To Dust We Return, Blessed Be
The Name Of God!!"
Doctors Cannot Prolong Lives... Go And Intercede For Your
Son, We Will Do Our Best By God's Grace!!!”
"Giving Advises When We're Not Concerned Is So
Easy" Murmured The Father.
The Surgery Took Some Hours After Which The Doctor Went Out
Happy, "Thank Goodness!, Your Son Is Saved!" And Without Waiting for
the Father's Reply
He Carried On His Way Running... "If U Have Any
Question, Ask The Nurse!!"
"Why Is He So Arrogant? He Couldn't Wait Some Minutes
So That I Ask About My Son's State" Commented The Father When Seeing The
Nurse Minutes After The Doctor Left…
The Nurse Answered, Tears Coming Down Her Face:
"His Son Died Yesterday In A Road Accident, He Was In
The Burial When We Called Him For Your Son's Surgery. And Now That He Saved
Your Son's Life, He Left Running To Finish His Son's Burial..."
-Moral: Never Judge
Anyone... Because You Never Know How Their Life Is, And What They're Going
Through!!"
Sad Quotes
A Million Words Would Not Bring You Back,
I Know Because I've Tried,
Neither Would A Million Tears,
I Know I've Cried.
Wanting Him Is Hard To Forget,
Loving Him Is Hard To Regret,
Losing Him Is Hard To Accept,
But Even With All The Hurt I've Felt,
Letting Go Is The Most Painful Yet.
Sometimes The Memories Are Worth The Pain.
Sometime You Just Have To Hold Your Head Up High,
Blink Away The Tears And Say Good-Bye.
For A Few Minutes You Made Me Feel As
Though I Actually Meant Something To
Someone.
We Are Afraid To Care To Much,
For Fear That The Other Person Does Not Care At All.
Subscribe to:
Posts (Atom)