24 June 2014

Quotes of Life

“I'm selfish, impatient and a little insecure. I make mistakes, I am out of control and at times hard to handle. But if you can't handle me at my worst, then you sure as hell don't deserve me at my best.”
― Marilyn Monroe



“You've gotta dance like there's nobody watching,
Love like you'll never be hurt,
Sing like there's nobody listening,
And live like it's heaven on earth.”
― William W. Purkey



 “There are only two ways to live your life. One is as though nothing is a miracle. The other is as though everything is a miracle.”
― Albert Einstein



 “I may not have gone where I intended to go, but I think I have ended up where I needed to be.”
― Douglas Adams



“This life is what you make it. No matter what, you're going to mess up sometimes, it's a universal truth. But the good part is you get to decide how you're going to mess it up. Girls will be your friends - they'll act like it anyway. But just remember, some come, some go. The ones that stay with you through everything - they're your true best friends. Don't let go of them. Also remember, sisters make the best friends in the world. As for lovers, well, they'll come and go too. And baby, I hate to say it, most of them - actually pretty much all of them are going to break your heart, but you can't give up because if you give up, you'll never find your soulmate. You'll never find that half who makes you whole and that goes for everything. Just because you fail once, doesn't mean you're gonna fail at everything. Keep trying, hold on, and always, always, always believe in yourself, because if you don't, then who will, sweetie? So keep your head high, keep your chin up, and most importantly, keep smiling, because life's a beautiful thing and there's so much to smile about.”
― Marilyn Monroe

Story: Poor Man

Beautiful story…..
A very poor man lived with his wife.
~ O Henry! One day his wife, who had very long hair asked him to buy her a comb for her hair to grow well and to be well-groomed.
The man felt very sorry and said no.
He explained that he did not even have enough money
to fix the strap of his watch he had just broken.
She did not insist on her request.
The man went to work and passed by a watch shop,
sold his damaged watch at a low price and went to buy a comb for his wife.
He came home in the evening with the comb in his hand ready to give to his wife.
He was surprised when he saw his wife with a very short hair cut.
She had SOLD her hair and was holding a new watch band.
Tears flowed simultaneously from their eyes,
not for the futility of their actions, but for the reciprocity of their love.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
MORAL:
To love is nothing, to be loved is something
but to love and to be loved by the one you love, that is EVERYTHING.
Never take love for granted.

है जहाँ मधुवन वहीं पर रास है..

चल हवा, उस ओर मेरे साथ चल
चल जहाँ मेरा अमर विश्वास है आत्माओं में मिलन की प्यास है
आज तक का तो यही इतिहास है, है जहाँ मधुवन वहीं पर रास है
मिल गया जिसको कि कान्हा का पता, कौन राधा है जरा तू ही बता
जो कन्हैया से करेगी प्रीति छल
चल हवा, उस ओर मेरे साथ चल।

मत फँसा सुख चक्र दुख की कील में, मत उठा तूफान दुख की झील में
हो सके तो रख नये जलते दिये, आस के बुझते हुए कंदील में
तू हवा है कर सुरभि का आचमन, छोड़कर अपने पुराने ये बसन
तू नए अहसास के कपड़े बदल
चल हवा, उस ओर मेरे साथ चल।

चल जहाँ तक बाँसुरी की धुन चले, फूल की खुशबू चले, गुनगुन चले
भीग जा तू प्रीति के हर रंग में साथ जब तक प्राण का फागुन चले
पूछ मत अब जा रहा हूँ मैं कहाँ
चल प्रतीक्षा में खड़े होंगे जहाँ
एक नीली झील, दो नीले कमल
चल हवा, उस ओर मेरे साथ चल।
चल हवा, उस ओर मेरे साथ चल, चल वहाँ तक जिस जगह मेरी प्रिया
गा रही होगी नई ताजा गजल, चल हवा, उस ओर मेरे साथ चल।
सुना है , डाली से जूदा होकर , पत्त्तियाँ कहीं की नहीं रहती 
तुम मुझको , अपने से जरा सोच कर जूदा करना

इच्छाओं का घर..कहाँ है?

इच्छाओं का घर--- कहाँ है? क्या है मेरा मन या मस्तिष्क या फिर मेरी सुप्त चेतना?

इच्छाएं हैं भरपूर, जोरदार और कुछ मजबूर. पर किसने दी हैं ये इच्छाएं?
क्या पिछले जनमों से चल कर आयीं या शायद फिर प्रभु ने ही हैं मन में समाईं?

पर क्यों हैं और क्या हैं ये इच्छाएं?

क्या इच्छाएं मार डालूँ? या फिर उन पर काबू पा लूं? और यदि हाँ तो भी क्यों?

जब प्रभु की कृपा से हैं मन में समाईं? तो फिर क्या है उनमें बुराई?
ये कौन सा अन्दाज़ है तेरी मोहब्बत का जरा मुझे भी समझा दो 
जो मरने से भी रोकती है और जीने भी नहीं देती

थक गया मैं करते-करते याद तुझको..


अपने होंठों पर सजाना चाहता हूँ, आ तुझे मैं गुनगुनाना चाहता हूँ
कोई आँसू तेरे दामन पर गिराकर, बूँद को मोती बनाना चाहता हूँ

थक गया मैं करते-करते याद तुझको, अब तुझे मैं याद आना चाहता हूँ
छा रहा है सारी बस्ती में अँधेरा, रोशनी हो, घर जलाना चाहता हूँ

आख़री हिचकी तेरे जाने पे आये, मौत भी मैं शायराना चाहता हूँ
कमाल की फनकारी है तुझमें वार भी दिल पर , राज़ भी दिल पर 
ना रईश हुँ , ना अमीर हुँ , ना बादशाह , ना वज़ीर हुँ
तेरा इश्क है मेरी सल्तनत , उसी सल्तनत का मैं फकीर हुँ


दुनिया इसे प्यार का नाम देगी एक

एक रोज़ मैं पढ़ रही होऊँगी कोई कविता
ठीक उसी वक़्त कहीं से कोई शब्द ,
शायद कविता से लेकर उधार मेरे जूड़े में सजा दोगे तुम ।

एक रोज़ मैं लिख रही होऊँगी डायरी ,
तभी पीले पड़ चुके डायरी के पुराने पन्नों में ,
मेरा मन बाँधकर उड़ा ले जाओगे दूर गगन की छाँव में ।

एक रोज़ जब कोई आँसू आँखों में आकार ले रहा होगा ठीक उसी वक़्त ,
अपने स्पर्श की छुअन से उसे मोती बना दोगे तुम ।

एक रोज़ पगडंडियों पर चलते हुए जब लड़खड़ाएँगे क़दम ,
तो सिर्फ़ अपनी मुस्कुराहट से थाम लोगे तुम ।

एक रोज संगीत की मंद लहरियों को बीच में बाधित कर ,
तुम बना लोगे रास्ता मुझ तक आने का ।

एक रोज़ जब मैं बंद कर रही होऊँगी पलकें हमेशा के लिए ,
तब न जाने कैसे खोल दोगे ज़िंदगी के सारे रास्ते ,
हम समझ नहीं पाएँगे फिर भी ,
दुनिया शायद इसे प्यार का नाम देगी एक रोज़..

कितनी बातें कितनी यादें..मन करता

झर जाते हैं शब्द हृदय में पंखुरियों-से
उन्हें समेटूँ, तुमको दे दूँ मन करता है 

गहरे नीले , नर्म गुलाबी , पीले , सुर्ख लाल ,
कितने ही रंग हृदय में झलक रहे हैं ,
उन्हें सजाकर तुम्हें दिखाऊँ मन करता है 

खुशबू की लहरें उठती हैं जल तरंग-सी
बजती है रागिनी हृदय में
उसे सुनूँ मैं साथ तुम्हारे मन करता है 

कितनी बातें कितनी यादें भाव-भरी होंठों तक आतीं
झर जाते हैं शब्द हृदय में पंखुरियों-से
उन्हें समेटूँ, तुमको देदूँ मन करता है !


Maangi Thi Moutt...

Maangi Thi Moutt Wo Zindgi De Baithe
Khuda Khud Ko Bana Mejhe Bandgi De Baithe.
Koshise Karte Rahe Hum Bhi Badlne Ki Jamane Ko Lekin
Ye Waqt Hi Mujhko Har Pal Badlte Rahe
Mai To Chamakna Chahti Thi Aaftaab Ki Tarah Lekin
Ummido Ka Sooraj Meri Jindegi Me Dhalte Raha
Ke Cherag Jalte Hai To Poochte Hai Mujhse
Dil Me Tere Kaise Ujala Kare Ai Yaar To Bata De
Jo Sunayi Daastan Darde Dil Ki Hamne Apni
Kambakt Rote Rote Wo Khud He Bhuj Gaya








Shama-E-Tamanna Jawaan Aaj Bhee Hain..

Shama-E-Tamanna Jawaan Aaj Bhee Hain
Her Hasrat Lekin Bezuban Aaj Bhee Hain


Manzilon Ko Nahi Naseeb Mere Kaafile To Kyaa
Rahon Pe Mere Kadmon Ke Nishaan Aaj Bhee Hain
Kucch Lamhe Jo Gujare Humne Unke Saath
To Phir Kabhi Khudse Baat Na Ho Sakii


Bewafa To Yeh Taqdeer Niklii
Ke Phir Kabhi Mulaqat Na Ho Sakii
Iss Se Pehle Ke Dilo Mein Nafrat Jaage
Aao Ek Shaam Mohabbat Mein Bita Di Jaye


Karke Kuch Mohabbat Ke Baate
Iss Shaam Ke Masti Badha Di Jaye