पप्पू ट्रेन में एक सीट पर अकेला लेटा हुआ था।
एक यात्री आया और बोला: भाई साइड में हो जायें, मुझे भी बैठना है।
पप्पू तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?
यात्री डर के दूसरी जगह पर जाकर बैठ गया।
फिर एक पहलवान आया और बोला, साइड में हो जा छोटू मुझे भी बैठना है।
पप्पू ने उसे भी रोब दिखाते हुए बोला, तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?
पहलवान ने पप्पू की गर्दन पकड़ के उठा लिया और बोला, हां, बोल तू कौन है?
पप्पू जी मैं 'बीमार' हूँ, 2 दिन से तेज़ बुखार है।
सास ने अपनी बहू से कहा - बहू ! पडोसन से बात मत किया करो | वह बहुत झूठ बोलती है | वैसे , अभी-अभी तुमसे क्या कह रही थी ?
बहू ने बताया- जी ! वह कह रही थी कि तुम्हारी सास बहुत अच्छी है |
सास - बहू ! वह कभी-कभी सच बोलती हैं |
बहू - नहीं ! मां जी वह हमेशा ही झूठ बोलती हैं |
एक स्टेशन पर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को समझा रहा था |
प्रेमी ने कहा - अगर तुमने मुझसे शादी करना मंजूर न किया तो मैं आने वाली रेलगाडी से कटकर मर जाऊंगा |
प्रेमिका (कुछ देर बाद बोली ) - आखिर इतनी जल्दी क्या है ? मुझे एक घंटे तक सोचने दो,
प्रेमी - एक घंटा क्या पूरा एक दिन सोच लो |
प्रेमिका - नहीं ! सिर्फ एक घंटा , उसके बाद भारत की सबसे तेज रेलगाडी शताब्दी एक्सप्रेस आएगी |
एक यात्री आया और बोला: भाई साइड में हो जायें, मुझे भी बैठना है।
पप्पू तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?
यात्री डर के दूसरी जगह पर जाकर बैठ गया।
फिर एक पहलवान आया और बोला, साइड में हो जा छोटू मुझे भी बैठना है।
पप्पू ने उसे भी रोब दिखाते हुए बोला, तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?
पहलवान ने पप्पू की गर्दन पकड़ के उठा लिया और बोला, हां, बोल तू कौन है?
पप्पू जी मैं 'बीमार' हूँ, 2 दिन से तेज़ बुखार है।
सास ने अपनी बहू से कहा - बहू ! पडोसन से बात मत किया करो | वह बहुत झूठ बोलती है | वैसे , अभी-अभी तुमसे क्या कह रही थी ?
बहू ने बताया- जी ! वह कह रही थी कि तुम्हारी सास बहुत अच्छी है |
सास - बहू ! वह कभी-कभी सच बोलती हैं |
बहू - नहीं ! मां जी वह हमेशा ही झूठ बोलती हैं |
एक स्टेशन पर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को समझा रहा था |
प्रेमी ने कहा - अगर तुमने मुझसे शादी करना मंजूर न किया तो मैं आने वाली रेलगाडी से कटकर मर जाऊंगा |
प्रेमिका (कुछ देर बाद बोली ) - आखिर इतनी जल्दी क्या है ? मुझे एक घंटे तक सोचने दो,
प्रेमी - एक घंटा क्या पूरा एक दिन सोच लो |
प्रेमिका - नहीं ! सिर्फ एक घंटा , उसके बाद भारत की सबसे तेज रेलगाडी शताब्दी एक्सप्रेस आएगी |
No comments:
Post a Comment