प्रेम करने में और प्रेम को बचाये रखने में जोखिम है बहुत
और यह जोखिम उठाने के लिये किया है मैंने तुमसे "प्रेम"
और यह जोखिम उठाने के लिये किया है मैंने तुमसे "प्रेम"
तुमसे प्रेम करना सिर्फ तुमसे प्रेम करना नहीं है
इस दुनिया से भी प्रेम करना है
इस दुनिया से भी प्रेम करना है
तुम्हारे लिये जीने का अर्थ ,
तुम्हारे लिये जीना तो है ..इस दुनिया के लिये भी जीना है ..
तुम्हारे लिये जीना तो है ..इस दुनिया के लिये भी जीना है ..
इस दुनिया के लिये मरने का अर्थ तुम्हारे लिये मरना कतई नहीं है !
No comments:
Post a Comment