जानत! हूँ कि तुम्हारा होना है । आओ हँस लें कि फिर तो रोना है ।
हमको अपना पता भी याद नहीं, तेरी आँखों का जादू - टोना है ।
हर तरफ़ प्यार, प्यार, प्यार उगे, बीज ऐसा दिलों में बोना है ।
मौत और ज़िन्दगी का अर्थ है क्या, साँस का जागना है, सोना है ।
तू अभी तक बसा है साँसों में, तुझसे महका ये कोना-कोना है ।
No comments:
Post a Comment