29 March 2014

उन दिलों को तराशा जाये

उन आँखों का पत्थर चुन लो,जिन आँखों मे अश्क नहीं है !
उन दिलों को तराशा जाये, जिन दिलों मे इश्क नहीं है !!

उन बातों को दोहराया जाये, जिन बातों मे जख्म नहीं है !
ऐसा कोई वीर भी ढूंढो , जिसके फ़तह पर जश्न नहीं है !!

उन अरमानो को जलने दो, जिनका कोई औचित्य नहीं है !
उन लोंगों का अंधेरा भींच लो, दीप जिनके सामीप्य नहीं है !!

उन हादसों को भूल जाओ ,जिनसे कोई दुखी नहीं है !
ऐसा कोई *दीप* भी ढूंढिये जिसको जलने पे खुशी नहीं है !!

No comments:

Post a Comment